Tuesday, October 6, 2015

गांवों के हर घर में होगा शौचालय : रखड़ा

  • स्वच्छ भारत अभियान देहाती की फाजिल्का से शुरुआत
  • शौचालय निर्माण के लिए गरीब परिवार को 15 हजार रुपये मदद की घोषणा
  • वाटर वर्क्‍स का किया उद्घाटन
जागरण संवाददाता, फाजिल्का : जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग की तरफ से शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान देहाती की फाजिल्का जिले में शुरुआत की गई। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जल सप्लाई, सेनिटेशन व उच्च शिक्षा सुरजीत सिंह रखड़ा ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ सेहत व परिवार भलाई मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 1कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रखड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से प्रांत के गांवों को खुले में शौच की बुराई से मुक्ति दिलाने के लिए सभी देहाती घरों में शौचालय निर्माण प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके तहत प्रदेश में एक हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे राज्य का कोई भी घर शौचालय से वंचित न हो। शौचालय निर्माण के लिए गरीब परिवार को 15 हजार रुपये मदद दी जाएगी। मंत्री रखड़ा ने एलान किया कि प्रांत के सभी गांवों में पेयजल की उपलब्धता यकीनी बनाने के लिए भी पंजाब सरकार वचनबद्ध है। सरकार की तरफ से सभी घरों को निश्शुल्क पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। 1मंत्री ज्याणी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण की शुरुआत के साथ जहां सेहत सुविधा के प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं यह अभियान लोगों को इस काबिल बनाएगा कि लोग बीमार ही नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 428 गांवों में साफ पीने वाला पानी दिया जा रहा है, जबकि जिले के 302 गांवों में आरओ लगाए जा चुके हैं। साल 2015-16 के दौरान जिले के 35 अन्य गांवों में पीने वाला साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए 50.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक गुरतेज सिंह घुड़ियाना ने भी संबोधित किया। डीसी रविंद्र सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया व कार्यक्रम में मौजूद लोगों को खुले में शौच न जाने की शपथ दिलवाई।फाजिल्का के सिटी गार्डन पैलेस में आयोजित सामारोह में लोगों को खुले में शौच न जाने की शपथ दिलाते केबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, मंत्री सुरजीत ज्याणी व अन्य। जागरणवाटर वर्क्‍स निर्माण का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, मंत्री सुरजीत ज्याणी व अन्यइससे पहले कैबिनेटमंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा व चौधरी सुरजीत कुमार ज्याणी ने गांव चुवाड़ियावाली, गुलाम रसूल व आवा में 3.25 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले नए वाटर वर्क्‍स के नींव पत्थर रखे व 2.25 करोड़ रुपये की लागत के साथ गांव कबूल शाह खुब्बण में बने वाटर वर्क्‍स का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्य इंजीनियर सेंट्रल परमजीत सिंह भट्टी, डायरेक्टर सेनिटेशन पंजाब मुहम्मद असफाक, एडीसी डी विपुल उज्वल, कार्यकारी इंजीनियर रवीन्द्र कुमार, वाइस चेयरमैन पंजाब एग्रो अशोक अनेजा, प्रधान ट्रक यूनियन परमजीत सिंह वैरड़, डॉ. विनोद जागिंड़, नगर कौंसिल प्रधान राकेश धूड़िया, जत्थेदार चरन सिंह, चेयरमैन सुखजिंदर सिंह धालीवाल, बलजीत सहोता व अन्य उपस्थित थे।

No comments: